Site icon https://www.nandanews.com

Prana Pratishtha and Related Events 2024: अयोध्या जी में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समस्त कार्यक्रम तय! सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें।

Ram Mandir

Credit to Ayodhya Wale

Prana Pratishtha and Related Events 2024: अयोध्या जी में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समस्त कार्यक्रम तय! सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें।

जैसा कि हम सभी जान रहे हैं की 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है ऐसे में अयोध्या जी को सजाकर पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। मंदिर में भी समस्त प्रकार की साज सज्जा,14 स्वर्ण दरवाजे, लाइटिंग आदि का काम लगभग पूरा हो चुका है।

अब जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके अनुसार प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित समस्त जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा उद्घाटित कर दी गई है आईए एक नजर डालते हैं।

प्राण प्रतिष्ठा संबंधित जानकारी

आयोजन तिथि और स्थल:

भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है।

शास्त्रीय पद्धति और समारोह-पूर्व परंपराएं:

सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए, प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शुभ संस्कारों का प्रारंभ कल अर्थात 16 जनवरी 2024 से होगा, जो 21 जनवरी, 2024 तक चलेगा।

Emage Source:Awadh Wale hai

द्वादश अधिवास निम्नानुसार आयोजित होंगे:-

-.16 जनवरी – प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन

अधिवास प्रक्रिया एवं आचार्य:

सामान्यत: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सात अधिवास होते हैं और न्यूनतम तीन अधिवास अभ्यास में होते हैं। समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे। श्री गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे, तथा काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे।

विशिष्ट अतिथिगण:

प्राण प्रतिष्ठा भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी, उत्तर प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होगी।

विविध प्रतिष्ठान:

भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी, जो श्री राम मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दर्शन हेतु पधारेंगे।

ऐतिहासिक आदिवासी प्रतिभाग:

भारत के इतिहास में प्रथम बार पहाड़ों, वनों, तटीय क्षेत्रों, द्वीपों आदि के वासियों द्वारा एक स्थान पर ऐसे किसी समारोह में प्रतिभाग किया जा रहा है। यह अपने आप में अद्वितीय होगा।

समाहित परंपराएँ:

शैव, वैष्णव, शाक्त, गाणपत्य, पात्य, सिख, बौद्ध, जैन, दशनाम शंकर, रामानंद, रामानुज, निम्बार्क, माध्व, विष्णु नामी, रामसनेही, घिसापंथ, गरीबदासी, गौड़ीय, कबीरपंथी, वाल्मीकि, शंकरदेव (असम), माधव देव, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन, चिन्मय मिशन, भारत सेवाश्रम संघ, गायत्री परिवार, अनुकूल चंद्र ठाकुर परंपरा, ओडिशा के महिमा समाज, अकाली, निरंकारी, नामधारी (पंजाब), राधास्वामी और स्वामीनारायण, वारकरी, वीर शैव इत्यादि कई सम्मानित परंपराएँ इसमें भाग लेंगी।

दर्शन और उत्सव:

गर्भ-गृह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद, सभी साक्षी महानुभावों को दर्शन कराया जाएगा। श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हर जगह उत्साह का भाव है। इसे अयोध्या समेत पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाने का संकल्प किया गया है।

समारोह के पूर्व विभिन्न राज्यों के लोग लगातार जल, मिट्टी, सोना, चांदी, मणियां, कपड़े, आभूषण, विशाल घंटे, ढोल, सुगंध इत्यादि के साथ आ रहे हैं।

उनमें से सबसे उल्लेखनीय थे माँ जानकी के मायके द्वारा भेजे गए भार (एक बेटी के घर स्थापना के समय भेजे जाने वाले उपहार) जो जनकपुर (नेपाल) और सीतामढ़ी (बिहार) के ननिहाल से अयोध्या लाए गए।

रायपुर, दंडकारण्य क्षेत्र स्थित प्रभु के ननिहाल से भी विभिन्न प्रकार के आभूषणों आदि के उपहार भेजे गए हैं।


अयोध्या जी में राम मंदिर निर्माण हो चुका है और भगवान रामलला अपने भवन में कुछ ही दिनों बाद विराजमान हो जाएंगे। ऐसे में भगवान श्री राम से हम सपरिवार प्रार्थना करते हैं कि आपने ऐसी कृपा करी कि 500 वर्षों से हमारी अनगिनत पीढ़ियां आपके इस रूप में दर्शन को तरस गई थी। आपकी कृपा ही है कि हमें आपके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।

मुझे अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है मेरे मुख से बस यही निकल रहा है।

“जा पर कृपा राम की होई ।
ता पर कृपा करहिं सब कोई ॥

जिनके कपट, दम्भ नहिं माया ।
तिनके हृदय बसहु रघुराया ॥”

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको “Prana Pratishtha and Related Events 2024: अयोध्या जी में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समस्त कार्यक्रम तय! सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें।” के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी “प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी” प्राप्त हो सके।

डिसक्लेमर:

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

सोर्स न्यूज: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

इसे भी पढ़ें

https://www.nandanews.com/modi-coconut-water-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-12%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf/

हमारे बारे में

आप सभी को नमस्कार🙏
“मैं रमेश कुमार शुक्ल हूं, Nanda News Blog का संपादक (Editer ) हूं। मैं एक सामग्री रचनाकार(content creator), लेखक (content writer), ब्लॉगर(Blogger), और शिक्षक (Teacher)हूं।मैं रायबरेली ,उत्तर प्रदेश (भारत) का रहने वाला हूं। यहाँ Nanda News पर मेरी भूमिका आप सभी तक दुनियाभर की ताजा तरीन जानकारियां और लेटेस्ट खबरें पहुंचाना हैं।

नंदा न्यूज (Nanda News)के बारे में

हमारा मिशन है आपको देश और दुनिया का सबसे ताजगी भरा, न्यूनतम समय में समाचार पहुंचाना है।हम यहाँ पर अद्वितीय और सत्यप्रिय समाचार प्रदान करने के लिए हैं, जो शिक्षा,समाज, राजनीति, बिजनेस, फाइनेंस, कला एवम संस्कृति, मनोरंजन, खेल और विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों को कवर करते हैं।

हम नई दिशाएं तलाशते हैं, नई बातें प्रस्तुत करते हैं और समाचार की नजर से नए तरीके से देखने का प्रयास करते हैं।हमारा न्यूज ब्लॉग एक स्रोत है जो सत्यप्रिय, ताजगी भरी, और उत्कृष्ट समाचारों को आप तक पहुंचाने का उद्देश्य रखता है।

हम आपके विचारों और प्रतिक्रियाओं का स्वागत करते हैं, ताकि हम समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ सकें। धन्यवाद कि आप Nanda News Blog का हिस्सा हैं, हमारे साथ हैं और आगे भी हमसे जुड़े रहेंगे।”

Exit mobile version