Virat Kohli:विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, विश्वकप में बनाया सर्वाधिक 711रन 

Virat Kohli:विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, बनाया 117 रन 

आज मुंबई के वानखेड़े में विराट कोहली virat Kohli ने 113गेंदों में 9चौकों और 2 शानदार छक्के की मदद से 117 रन बनाकर तोड़ दिया। साथ ही विश्वकप में सचिन तेंदुलकर के एक विश्वकप के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को भी 711रन बनाकर तोड़ दिया। भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले विराट कोहली ने आज अपने फैंस को निराश नहीं किया और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।


साथ में बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर ने भी 70 गेंदों में 105 रन बनाए जिसमें 4चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के लगाए। भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाकर 398 रनों का लक्ष्य दिया।
विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को कई मैचों में यादगार जीत दिला चुके हैं। विराट बड़े मंच के प्लेयर हैं और वह इस बात को हर बार साबित भी करके दिखाते हैं।
हालांकि इससे पहले वह सेमीफाइनल में काफ़ी निराश किया था। भारत की धरती पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में भी किंग कोहली बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं।


विराट कोहली ने वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में ही बल्ले से जमकर धमाल मचाया। कोहली ने विश्व कप के पहले ही मैच में दुनिया को अपनी काबिलियत से परिचित करा दिया था। बांग्लदेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने 83 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन की नाबाद पारी खेली थी।

साल 2015 के वर्ल्ड कप में कोहली का विराट बल्ला एकबार फिर जमकर बोला था। किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों पर 107 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। एडिलेड में कोहली की इसी पारी के दम पर भारतीय टीम को पाकिस्तान को पटखनी देनी में सफल रही थी।

https://nandanews.com/virat-kohlis-35th-birthday-today-5-nov-2023-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%ae/

विराट कोहली के बल्ले से इंग्लैंड की धरती पर साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धांसू पारी निकली थी। विराट ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन कुल्टर नाइल जैसे खूंखार गेंदबाजों की इस मैच में धज्जियां उड़ाकर रख दी थी। कोहली ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 82 रन कूटे थे।

Leave a comment