Site icon https://www.nandanews.com

World Cup cricket updates news 2023: विश्व कप क्रिकेट अपडेट न्यूज 2023, विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम

 

साल 1975 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाला सम्मान हासिल करना बहुत बड़ी बात होती है साथ ही अभी तक सिर्फ 11 क्रिकेटर इस सम्मान को हासिल करने में सफल हुएl साल 1975 पुरुष वर्ल्ड कप में पहले संस्करण में इंग्लैंड की मेजबानी में न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने चार मैचों में सर्वाधिक 333 रन बनाए थेl


वहीं बात की जाए भारत के भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एकमात्र क्रिकेटर की जो एक से अधिक बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बना चुके हैं लिटिल मास्टर के नाम से लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सचिन ने 1996 के विश्व कप में 523 रन बनाए थे तो वहीं सचिन ने वर्ल्ड कप 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 10 मैचों में 673 रन बनाए थे जो की एक वनडे वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं l


वहीं बात की जाए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही दर्ज है उन्होंने 5 वनडे वर्ल्ड कप में कल 44 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 2278 बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्द्धशतक भी जड़े हैं, इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का नाम आता है पोंटिंग ने विश्व कप की 42 पारियों में 1743 रन बनाएंl

सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ (1999),रोहित शर्मा (2019) भारत की ओर से एक वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ रन स्कोरर रहे हैं
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गार्डन ग्रीनीश (1979) इंग्लैंड के डेविड गिरे (1983) और ग्राहम गूच (1987) , ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (2007) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (2011) में भी वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दर्ज हैंl

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर एक डेवोन फिलिप कन्वे न्यूजीलैंड 249 रन 4 मैच की चार पारियों में दूसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 248 रन 3 मैच की तीन पारियों में, क्विंटन डी कोक दक्षिण अफ्रीका 229 रन 3 मैच की तीन पारियों में रोहित शर्मा( भारत ) 217 रन तीन मैच की तीन पारियों में और पांचवें नंबर पर रचिन रविंद्र न्यूज़ीलैंड 215 रन 4 मैच की चार पारियों में बनाए हैं l

संबंधित खबरें:

भारत और बांग्लादेश क्रिकेट अपडेट न्यूज

https://nandanews.com/index.php/2023/10/19/india-vs-bangladesh-cricket-updates-2023-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95/

Exit mobile version